दक्षिणपंथी संगठन के एक कार्यकर्ता ने अमूल्या को मारने के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ गुरुवार शाम को बेंगलुरू में एक रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना की हत्या करने के लिए दक्षिणपंथी संगठन श्री राम सेना के एक कार्यकर्ता ने 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.


वीडियो फुटेज में श्री राम सेना का कार्यकर्ता संजीव मारदी राज्य सरकार से अमूल्या लियोन को नहीं रिहा करने का आह्वान करता दिख रहा है. वीडियो में संजीव मारदी यह भी कहता दिख रहा है कि राज्य और केंद्र सरकार को किसी भी सूरत में उसे रिहा नहीं करना चाहिए. अगर वह रिहा होती है तो हम उसकी हत्या कर देंगे.


हमें कोई जानकारी नहींः SP


उन्होंने यह भी कहा कि हम उसकी हत्या करने वाले को श्री राम सेना की ओर से 10 लाख का इनाम देंगे. इस प्रकरण पर बेल्लारी के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने कहा कि उन्होंने अब तक ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा और ना ही ऐसी कोई बात ही सुनी है. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता लगाने दीजिए. उसने जो कहा है उसे मैंने नहीं सुना है.'


इससे पहले बेंगलुरु में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली लड़की अमूल्या लियोना का नक्सल लिंक होने का दावा किया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि यह समाज में शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश है. ऐसे लोगों की भी जांच होनी चाहिए, जो इनको प्रोत्साहित करते हैं. अगर अमूल्या का नक्सलियों से भी संबंध था. सजा तो होनी ही चाहिए.



 


अमूल्या के पिता की शिकायत


इस बीच अमूल्या लियोना के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि चिकमंगलुरु में उनके घर को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़-फोड़ की है.


अमूल्या के पिता जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के स्थानीय नेता हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था, 'मैंने कई बार अमूलया से कहा कि वे मुसलमानों से न जुड़ें. उसने नहीं सुना. मैंने कई बार भड़काऊ बयान नहीं देने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं मानी.'