दिल्ली हुई हिंसा के बाद आज हालात सामान्य हैं। बुधवार को दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन खोल दिए गए हैं। हालांकि मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। सीएए के विरोधियों और समर्थकों के बीच रविवार से भड़की हिंसा ने मंगलवार को उग्र रूप धारण कर लिया। सबसे ज्यादा हिंसा मौजपुर और कर्दमपुरी में हुई। यहां सीएए के विरोधी और समर्थक खुलेआम फायरिंग करते रहे।
मौजपुर चौक पर लोगों की आवाजाही शुरू
मौजपुर चौक पर आवाजाही शुरू हो चुकी है और इस वक्त मामला शांत है। सोमवार और मंगलवार को यहां हालात तनावपूर्ण थे
हेड कांस्टेबल के परिजनों की मांग- रतन लाल को मिले शहीद का दर्जा
हिंसा में मृत दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल के पैतृक गांव सदीनसर, सीकर राजस्थान में लोग उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने घायल डीसीपी अमित शर्मा के परिजनों से बात की
सोमवार को गोकुलपुरी की हिंसा में घायल हुए शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा के परिजनों से गृहमंत्री अमित शाह ने बात की।
सीएम के घर का घेराव करने गए छात्रों को हिरासत में लिया
बीती रात सीएम अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव करने जा रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान छात्रों व पुलिस में झड़प हुई है। पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा।
कुछ इलाकों में हो रही पत्थरबाजी
मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि आज चार व्यक्तियों को मृत लाया गया। वहीं 186 लोग घायल हैं।
देर रात सीलमपुर पहुंचे डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसएस) हालात का जायजा लेने देर रात सीलमपुर डीसीपी कार्यालय पहुंचे। विशेष कमिश्नर सतीश गोलचा शाम से ही मौजूद रहे।
सभी मेट्रो स्टेशन खुले
दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार खोल दिए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब सभी सेवाएं सामान्य हैं। गौरतलब है कि दंगों के कारण पूर्वी दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन कल भी बंद कर दिए गए थे।
एसएन श्रीवास्तव को कमान
गृह मंत्रालय ने कानून व्यवस्था का जिम्मा सीआरपीएफ के डीजी ट्रेनिंग एसएन श्रीवास्तव को सौंप दिया है। उन्हें दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है। वहीं, गाजियाबाद से लगी सीमा सील कर दी गई है।
एक हजार से ज्यादा गोलियां चलीं।
सबसे ज्यादा हिंसा मौजपुर और कर्दमपुरी में हुई। यहां सीएए के विरोधी और समर्थक खुलेआम फायरिंग करते रहे। पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से एक हजार से ज्यादा गोलियां चलीं।
अब तक 11 एफआईआर दर्ज
पुलिस ने अब तक 11 एफआईआर दर्ज की हैं। उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस बीच, गुरु तेग बहादुर अस्पताल ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
दिल्ली में आज हालात सामान्य, सभी मेट्रो स्टेशन खुले, मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे शनिवार रात से धरने पर बैठीं महिलाओं को मंगलवार रात पुलिस ने हटवा दिया। जिले में बवाल के बाद हालात को देखते हुए पुलिस ने जबरन महिलाओं से सड़क खाली करने के लिए कहा।शुरुआत में महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं हुईं, लेकिन बाद में वह चुपचाप वहां से हट गईं।