दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर हालात का जायजा लेंगे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल


दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब शांति का माहौल है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ राजनीतिक दलों की ओर से भी शांति की अपील की जा रही है. अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को हिंसा पीड़ित इलाकों का दौरा करने का आदेश दिया है. कांग्रेस के द्वारा गठित इन सदस्यों में कुल पांच नेता हैं, जो कि उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा पीड़ित इलाकों में जाएंगे.


कांग्रेस की ओर से जो प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है, उनमें ये नेता शामिल हैं:


1. मुकुल वासनिक


2. शक्ति सिंह गोहिल


3. कुमारी शैलजा


4. तारिक अनवर


5. सुष्मिता देव


दिल्ली हिंसा पर सोनिया ने संभाली कमान


दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा के बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्टिव हैं. पहले सोनिया गांधी ने आपात कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई, जिसमें दिल्ली के हालात पर चर्चा की गई. इसके बाद गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति से दिल्ली मामले में दखल देने की अपील की गई थी.



 


अमित शाह पर बरसीं सोनिया गांधी


दिल्ली की हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निशाने पर सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनिया गांधी ने कहा था कि दिल्ली हिंसा के लिए मुख्य तौर पर अमित शाह जिम्मेदार हैं, ऐसे में मौजूदा स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. सरकार पर सवाल साधते हुए सोनिया ने पूछा था कि हिंसा के दिन से ही अमित शाह कहां हैं?


इसके अलावा गुरुवार को राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद सोनिया गांधी ने कहा था कि अब वक्त है जब राष्ट्रपति को केंद्र सरकार को उसका राजधर्म याद दिलाना चाहिए. सोनिया गांधी के इन तीखों हमलों से बीजेपी आगबबूला है और रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को आइना देखने की बात कही है.