दिल्ली में हिंसा भड़काने का स्वरा भास्कर पर आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर


बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वो शुरुआत से ही CAA और NRC का विरोध करती रही हैं। लेकिन उनके हालिया भाषण को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार माना जा रहा हैं। और इसी के चलते अब ट्विटर पर #ArrestSwaraBhasker #SwaraBhaskerMurderer ट्रेंड कर रहा है


दरअसल दिल्ली हिंसा के दौरान 25 फरवरी को स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया था जिसपर काफी बवाल मचा था। स्वरा ने एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था, 'आगे बढ़ो और पत्थर फेंको... दिल्ली पुलिस के लिए तालियां। कर्तव्य की उपेक्षा के चलते तुमने एक अपने को खोया है। स्वरा यहां शहीद दिल्ली पुलिस के हवलदार रतनलाल की बात कर रही थीं।



26 फरवरी को स्वरा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'दिल दहला देने वाला और दिल तोड़ने वाला। ये त्रासदी तब होती है जब राज्य और कानून मशीनरी इसकी जिम्मेदारी लेते हैं और नेता भड़काऊ भाषण देते हैं। यह आपके लिए है कपिल मिश्रा।' स्वरा के इस ट्वीट पर रमेश सोलंकी नाम के शख्स ने कमेंट करते हुए उन्हें नागिन कह डाला। उन्होंने लिखा, 'नागिन स्वरा यह तुम्हारा डसा हुआ है। 2 महीने से जहर फैला रही हो और अब मातम का नाटक कर रही हो। इस पर स्वरा ने जवाब दिया, 'मेरी चिंता मत कर! ये सारी मौतें तुम्हारी ideology के टटूओं की देन है! एक दिन ये आग हम सब के घर आएगी और ये तुम लोगों की बदौलत होगी!'
 


इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्वरा के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में स्वरा कहती हुई नजर आ रही हैं कि हम ऐसे देश में रह रहे हैं जहां सुप्रीम कोर्ट एक फैसले में बाबरी मस्जिद गिराने को गलत ठहराता है और उसी फैसल में उसे गिराने वालों को रिवॉर्ड भी देता है। स्वरा के इस बयान पर अब लोग कह रहे हैं कि स्वरा के बयानों के चलते दिल्ली में हिंसा भड़की।


इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा और अन्य के लिए खिलाफ कथित रूप से घृणा भाषण देने के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग वाली कई याचिकाएं दायर की गई है। इनके साथ ही एक याचिका में स्वरा भास्कर, आरजे सायमा और हर्ष मंदर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।