डॉलर के मुकाबले 71.39 पर रुपया,सपाट स्तर पर हुई बाजार की शुरुआत

 


सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 31.12 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के बाद 41,534.78 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.10 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के बाद 12,206.30 के स्तर पर खुला। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, इंफोसिस, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, वेदांता लिमिटेड, जी लिमिटेड और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यबपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एम एंड एम और गेल के शेयर लाल निशान पर खुले।

यस बैंक ने रोका तीसरी तिमाही का नतीजा


गुरुवार को यस बैंक के शेयर में बढ़त देखी गई। सुबह 9:53 बजे यस बैंक का शेयर 1.25 अंक यानी 3.69 फीसदी की बढ़त के बाद 36.45 के स्तक पर था। वहीं पिछले कारोबारी दिन यह 35.20 के स्तर पर बंद हुआ था और शुरुआती कारोबार में यह 36.95 के स्तर पर खुला था। संकट में फंसे निजी क्षेत्र के यस बैंक ने कहा है कि उसके चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने में देरी होगी। इस संदर्भ में बैंक ने कहा कि उसका प्रबंधन इस समय कोष जुटाने की प्रक्रिया में अत्यधिक व्यस्त है। ऐसे में तीसरी तिमाही के परिणाम मार्च के मध्य तक आने की उम्मीद है। बैंक अपना तीसरी तिमाही का वित्तीय परिणाम 14 मार्च, 2020 या उससे पहले जारी करेगा।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर


सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और ऑटो लाल निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, आईटी, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक और मीडिया हरे निशान पर खुले। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल


प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट बढ़त पर था। सेंसेक्स 141.31 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के बाद 41,707.21 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 18.35 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के बाद 12,219.55 के स्तर पर था। 

डॉलर के मुकाबले 71.39 के स्तर पर खुला रुपया 


डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.39 के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था।

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार 


पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 349.76 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के बाद 41,565.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 93.30 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के बाद 12,201.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था सेंसेक्स


इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में जोरादार बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 173.09 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के बाद 41,389.23 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.90 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के बाद 12,158.80 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 10:21 बजे सेंसेक्स 425.90 अंकों की बढ़त के बाद 41,642.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 12,221.95 के स्तर पर था।