एआईएमआईएम पार्टी के विधायक वारिस पठान का भड़काऊ बयान, 100 पर भारी....


एआईएमआईएम नेता और महाराष्ट्र से विधायक वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में हुई एक रैली के दौरान हिन्दू-मुसलमान का मुद्दा उठाते हुए भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने जो बयान दिया है उसे लेकर अब काफी विवाद हो रहा है।


पठान ने कहा- वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं। तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना।


बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बयान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ही दिया। 

बयान पर विवाद मचने के बाद पठान ने इसपर सफाई देते हुए कहा, वारिस पठान देश या किसी धर्म के खिलाफ बयान देने वाला आखिरी इंसान होगा। मेरे बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। 


पार्टी के प्रमुख ओवैसी की तरह ही वारिस पठान भी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बयान के जरिए उन्होंने एक बार भड़काऊ बयान के सिलसिले को आगे बढ़ाया।