घूसखोर पकड़वाएं और ₹50 हजार इनाम पाएं,बिहार सरकार का ऑफर


बिहार सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखी पहल की है. अब भ्रष्टाचारी को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को सरकार इनाम देगी. गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई, जहां इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.


प्रस्ताव के मुताबिक, जो भी व्यक्ति किसी भ्रष्टाचारी को पकड़वाने में मदद करेगा, उसे बिहार सरकार ₹1000 से लेकर ₹50000 तक इनाम देगी. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने ये भी फैसला किया है कि जो व्यक्ति घूसखोर को पकड़वाने में मदद करेगा उसके बारे में जानकारी गोपनीय रखेगी जाएगी.


बिहार कैबिनेट के फैसले के बाद ऐसा लगता है कि मानों बिहार में भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने को लेकर राज्य सरकार कामयाब होती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अब आम जनता की मदद की दरकार उसे पड़ी है. घूसखोर को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्तियों को इनाम देने के लिए राज्य सरकार ने एक पुरस्कार कोष का भी गठन कर दिया है, जिसके फंड से इनाम की राशि दी जाएगी.


 


प्रस्ताव के मुताबिक, अगर इस प्रकार की नौबत सामने आती है कि भ्रष्टाचारी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के दौरान जानकारी देने वाले व्यक्ति को कोर्ट आना-जाना पड़ सकता है तो इसका भी खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी. इसके अलावा गवाही देने के लिए जो व्यक्ति कोर्ट आएगा उसे आने जाने के लिए रेल भाड़ा मिलेगा और साथ ही उसे खाने पीने के लिए रोजाना ₹200 भी मिलेंगे.