हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 75 लाख की शराब एसटीएफ ने पकड़ी


एसटीएफ और लालगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात अवैध शराब बरामद की। यह शराब एक कंटेनर के जरिए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस की मानें तो बरामद की गई अवैध शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपये है।


पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सीओ सदर गोपीनाथ सोनी ने बताया कि लालगंज कोतवाल विनोद सिंह, एसटीएफ के उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कंटेनर पर अवैध शराब लादकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही है।

नए बाईपास तिराहा लालगंज के पास पुलिस ने कंटेनर को रोककर तलाशी की तो उसमें अवैध शराब की पेटियां रखी थी। सीओ ने बताया कि कंटेनर में रखी गई 1100 पेटी शराब बरामद की गई हैं। इन पेटियों में 52,800 क्वार्टर अवैध शराब थी।

सीओ ने बताया कि कंटेनर चालक जसविंदर सिंह उर्फ कक्का निवासी घरुअन नगर मोहाली पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर को सीज कर दिया गया है।