IPL हारने वाली टीम तक पाती है PSL विजेता से ज्यादा ईनाम


पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी-20 लीग PSL यानी पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें संस्करण का एलान हो गया है। कराची में गुरुवार यानी 20 फरवरी से शुरू होने वाली इस लीग में डेल स्टेन, शेन वॉटसन, क्रिस लिन, कार्लोस ब्रैथवेट और एलेक्स हेल्स जैसे 36 विदेशी धुरंधर छह टीमों के साथ खेलते नजर आएंगे। टॉप-4 टीम के बीच 17 मार्च से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे। फाइनल 22 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। उद्घाटन मैच गत चैंपियन क्वेटा ग्लेडिएटर्स और दो बार की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच होगा।



पहली बार पाकिस्तान में सारे मुकाबले



सुरक्षागत कारणों के चलते पिछले तीन बार से सिर्फ फाइनल ही पाकिस्तानी सरजमीं पर खेला जाता था जबकि अन्य दूसरे मैचों की मेजबानी यूएई करता था। यह पहला मौका होगा जब सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।  मौजूदा सीजन में कराची, रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर जैसै शहरों को मेजबानी का मौका मिला है। लाहौर में सबसे ज्यादा 14, कराची में नौ, रावलपिंडी में 8 और मुल्तान में तीन मैच खेले जाएंगे।




विजेता को मिलेंगे IPL की रनर-अप टीम से भी कम पैसे



पांचवें एडिशन की विजेता टीम को 5,000 यूएस डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे। वहीं रनर-अप टीम को 200 यूएस डॉलर (करीब 1.43 करोड़ रुपए) मिलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट की खस्ताहालत का पता इसी से चलता है कि 2019 आईपीएल चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए जबकि रनर-अप टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिले थे।




यह छह टीम लेंगी भाग




राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम आपस में दो-दो बार भिड़ेंगी। 


  • इस्लामाबाद यूनाइटेड

  • कराची किंग्स

  • लाहौर कलंदर्स

  • मुल्तान सुल्तान

  • पेशावर जालमी

  • क्वेटा ग्लैडिएटर्स





PSL की पूरी टीम का स्क्वॉड



क्वेटा ग्लेडिएटर्स: सरफराज अहमद, उमर अकमल, अहमद शहजाद, एहसान अली, बेन कटिंग (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शेन वॉटसन, जेसन रॉय, फवाद अहमद, टाईमल मिल्स, अब्दुल नासिर, सोहेल खान, खुर्रम मंजूर, कीमो पॉल, आतिश अली, आजम खान, जाहिद महमूद (कीमो पॉल के जाने के बाद जुड़ेंगे)।

इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान, ल्यूक रोंची (न्यूजीलैंड), अमाद भट्ट, फहीम अशरफ, आसिफ अली, हुसैन तलत, मोहम्मद मूसा, रिजवान हुसैन, डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) , कॉलिन इंग्राम (दक्षिण अफ्रीका), कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड), रुम्मान रईस, जफर गोहर, फिल साल्ट, अकिफ जावेद, डेविड मलान (दक्षिण अफ्रीका), सैफ बादर, अहमद सफी अब्दुल्लाह।

कराची किंग्स: इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद, मोहम्मद आमिर, आमिर यामीन, उस्मा मीर, उमर खान, एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड), क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड) , शर्जील खान, कैमरन डेलपोर्ट (दक्षिण अफ्रीका), अली खान, जाहिद महमूद, चाडविक वॉल्टन (वेस्टइंडीज), उमैद आसिफ, मिचेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड), आवेस जिया, अर्शद इकबाल।

मुल्तान सुल्तांस: शाहिद अफरीदी, रोहेल नाजी, शान मसूद, अली शफीक, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इलियास, जेम्स विंस (इंग्लैंड), जुनैद खान, मोइन अली (इंग्लैंड), रिली रोसोयू (, जीशान अशरफ, रवि बोपारा (इंग्लैंड), सोहेल तनवीर, खुशदिल शाह, फैबियन एलेन (वेस्टइंडीज), उस्मान कादिर, इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका), बिलावल भट्टी, वेन मैडसन

लाहौर कलंदर्स: सोहेल अख्तर, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, बेन डंक (ऑस्ट्रेलिया), डेविड वीस (दक्षिण अफ्रीका), हैरिस राउफ, सलमान बट्ट, उस्मान शिनवारी, फखर जमान, क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया), समित पटेल (न्यूजीलैंड), जाहिद अली, सीकुगे प्रसन्ना (श्रीलंका), राजा फरहान, फैजान खान, डान विलास, दिलबर हुसैन।

पेशावर जाल्मी: डैरेन सैमी (वेस्टइंडीज), कामरान अकमल, शोएब मलिक, हसन अली, उमर अमीन, इमाम उल हक, कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज), वहाब रियाज, टॉम बैंटन (इंग्लैंड), लियाम डॉसन (इंग्लैंड), मोहम्मद मोहसिन, राहत अली, आदिल अमीन, लेविस ग्रेगोरी (इंग्लैंड), लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), हैदर अली, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान, कार्लोस ब्रैथवेट (वेस्टइंडीज)