जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क अब चंडीगढ़ से चलाया जा रहा


 


 


पाकिस्तान में बैठे आतंकी चंडीगढ़ में इंटरनेट के माध्यम से ओवर ग्राउंड वर्करों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में नेटवर्क चला रहे हैं। नगरोटा बन टोल प्लाजा हमला भी इसी की एक कड़ी है। इसका खुलासा पुलिस की जांच रिपोर्ट कर रही है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बन टोल प्लाजा हमले का मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का लांचिंग पैड कमांडर अबु हमजा और अबु बकर है। दोनों पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से आतंकी नेटवर्क चला रहे हैं। 


जांच रिपोर्ट के अनुसार सीमापार से आतंकियों को असलहे के साथ कश्मीर भेजने का जिम्मा जैश सरगना अजहर मसूद ने दिया था। बन टोल प्लाजा हमले में भी उसका हाथ होने के पुख्ता लिंक सामने आए हैं। अबु बकर और अबु हमजा पाकिस्तान के कराची, पीओके के कोटली मीरपुर, सियालकोट, लाहौर से आतंकी संगठन चला रहे हैं। वहीं से यह लोग कश्मीर में मौजूद ओजी वर्करों के साथ संपर्क में रहते हैं।  31 जनवरी 2020 को टोल प्लाजा पर मारे गए आतंकी भी इन्हीं दोनों ने भेजे थे। 

ऐसे जुड़ा लिंक 
जैश के तीन आतंकी उस वक्त मारे गए जब वह ट्रक में छिपकर कश्मीर जा रहे थे। हमले के तुरंत बाद ट्रक के चालक और दो अन्य ओजी वर्करों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मुख्य हैंडलर समीर डार इसमें शामिल है। पूछताछ में समीर ने बताया कि इसी तरह दिसंबर 2019 को वह तीन आतंकियों को मानसर सांबा धार रोड से कश्मीर ले गया था। इन आतंकियों को कश्मीर में उहील अहमद उर्फ सोहेल लोन निवासी बडगाम, जहूर अहमद और सोहेल मंजूर निवासी पुलवामा ने रिसीव किया था। समीर के बताने पर इन तीनों ओजी वर्कर को दबोच लिया गया। यह तीनों एक कार में आए थे और तीनों आतंकियों को पुलवामा ले गए। 

सोहेल ने चंडीगढ़ से की व्हाटसएप कालिंग
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के चलते आतंकियों ने अपना नेटवर्क चंडीगढ़ से चलाया। उहील अहमद उर्फ सोहेल लोन चंडीगढ़ गया। यहां इसने व्हाटसएप से अबु हमजा और अबु बकर से कालिंग की। वहीं से आतंकियों को ले जाने की प्लानिंग करके आए। दिसंबर 2019 को तीन आतंकियों को लेने के लिए समीर डार को भेजा गया। तीनों आतंकियों के पास तीन बैग थे। जिसमें कई हथियार और गोला बारूद था। 

एक आतंकी मारा गया, तीन वाहन जब्त 
दिसंबर में कश्मीर पहुंचे तीन जैश आतंकियों में से एक मारा जा चुका है। दो पुलवामा इलाके में मौजूद हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों और हथियारों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए गए तीन वाहन भी जब्त किए हैं। इसमें दो ट्रक और एक कार शामिल है। जब्त किए गए दोनों ट्रक एक ही शख्स के हैं। जिसको बहुत जल्द हिरासत में लिए जाने की तैयारी है।