JIO का 28 दिनों वाला सबसे सस्ता प्लान, कीमत 130 रुपये से भी कम




पिछले साल दिसंबर में तो एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो सभी कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया, लेकिन उसके बाद अपने प्लान में सबसे ज्यादा बदलाव जियो ने ही किए हैं। जियो ने पहले अपने 2020 रुपये वाला प्लान बंद किया और उसके बाद अब 1299 रुपये वाले प्लान की वैधता में भी कमी कर दी है। खैर, चलिए आज हम आपको जियो के सबसे सस्ते 28 दिनों वाले प्री-पेड प्लान के बारे में बताते हैं .........

 




यदि आपके पास भी जियो का सिम कार्ड है और आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसकी कीमत कम हो और वैधता अधिक तो यह खबर आपके लिए है। जियो के पास एक 129 रुपये का प्री-पेड प्लान है। यह प्लान स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है।




जियो के 129 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में जियो से जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है लेकिन जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट्स की कॉलिंग मिल रही है। इस प्लान में कुल 300 एसएमएस की भी सुविधा है।




इस प्लान में जियो के सभी एप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिनमें जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे एप्स शामिल हैं। इस प्लान में कुल 2 जीबी डाटा मिलता है। ऐसे में यह प्लान कॉलिंग करने वालों के लिए परफेक्ट है, लेकिन डाटा यूजर्स के लिए यह प्लान नहीं है।




अब सवाल यह है कि जियो का यह प्लान कहां मिलेगा तो जियो का प्री-पेड प्लान माय जियो एप और जियो की वेबसाइट में AFFORDABLE PACKS सेक्शन में दिखेगा जहां से आप इसे रिचार्ज करा सकते हैं। जियो का यह सबसे सस्ता 28 दिनों वाला प्लान है।



बता दें कि जियो के AFFORDABLE PACKS सेक्शन में ही 1299 रुपये का प्लान है जिसकी वैधता जियो ने ्अब कम कर दी है। पहले इस प्लान की वैधता 365 दिनों की थी लेकिन अब 336 दिनों की वैधता रह गई है। इस प्लान में 24 जीबी डाटा मिलता है।