कचहरी में बम धमाका मे 7 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज


लखनऊ कोर्ट में वकीलों पर हुए हमला मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बम से किए गए हमले के कारण कई वकील घायल हुए हैं. वजीरगंज थाने में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इसमें 7 नामजद और 8-10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है.


बता दें, लखनऊ के वजीरगंज कोर्ट में गुरुवार को कुछ वकीलों पर हमला किया गया. इस हमले में बम धमाके भी किए गए. धमाके में कई वकील घायल हुए हैं. दो वकीलों के बीच चल रही आपसी रंजिश की वजह से ये हमला किया गया. कचहरी में बम धमाका होने के कारण भगदड़ का माहौल बन गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तीन जिंदा बम को कब्जे में लिया और उन्हें डिफ्यूज़ किया. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, ये विवाद कचहरी में होने वाले चुनाव के कारण हुआ.


एफआईआर की कॉपी


हमलावरों की ओर से वकील संजीव लोधी को निशाना बनाया गया था. हमले में उनके अलावा कई अन्य वकील घायल हुए हैं जो उस वक्त कचहरी में मौजूद थे. सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि मामला दो वकीलों के बीच विवाद से शुरू हुआ, जिसके बाद एक ने देसी बम से दूसरे पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, वकीलों के दो गुटों में टकराव का मामला है. बम फेंकने वाला युवक मौके से फरार हो गया. वहीं, इस हमले में कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं.



इसमें संजीव लोधी के सिर पर चोट आई, बम उनके सिर पर फेंका गया था. सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है. इस घटना से वकीलों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है. पीड़ित वकील संजीव लोधी ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा, मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. गुंडे और अराजक तत्व बम व असलहे लेकर कैसे पहुंच गए, यह बड़ा सवाल है.