केरल के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल ने बच्चे को धर्म और जाति न लिखने पर दाखिला देने से इनकार


धर्म और जाति न लिखने पर केरल के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल ने बच्चे को दाखिला देने से इनकार कर दिया। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बच्चे के अभिभावक नजीम और धनया का कहना है कि वे बच्चे की परवरिश में धर्म की बंदिशें नहीं चाहते इसलिए स्कूल के फार्म में इसका जिक्र नहीं किया।


नजीम और घनया ने बेटे का दाखिला सेंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल में कराने का फार्म भरा था। उन्होंने धर्म और जाति का कॉलम खाली छोड़ दिया। 19 फरवरी को जब वे स्कूल पहुंचे तो प्रबंधन ने उनसे इस बारे में पूछा। उन्होंने अपना पक्ष रखा तो स्कूल ने दाखिला देने से इनकार कर दिया।

इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बेवजह का विवाद खड़ा किया जा रहा है। सरकार द्वारा कई सुविधाएं धर्म के आधार पर दी जाती हैं इस लिए स्कूल में दाखिले के दौरान धर्म और जाति पूछी जाती है। हमने अभिभावकों से हलफनामा देने को भी कहा लेकिन वह इस पर राजी नहीं हुए।