खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट और बुमराह, न्यूजीलैंड दौरे पर किया शर्मनाक प्रदर्शन


भारत ने नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, टीम ने घरेलू सीरीज में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इतना ही नहीं साल के पहले विदेशी दौरे पर भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर जबरदस्त आगाज किया था। लेकिन उसके बाद शुरू हुआ टीम के शर्मनाक प्रदर्शन का दौर। 


उसे सबसे पहले वनडे सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त मिली और फिर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेलिंग्टन में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम का पूरा जिम्मा कप्तान कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों के कंधों पर था, लेकिन बावजूद इसके दोनों ने ही शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए टीम का बेड़ागर्क कर दिया।


विराट और बुमराह दोनों के लिए ही न्यूजीलैंड दौरा एक बुरे सपने की तरह होता जा रहा है। ऐसे में आईए आंकड़ों से समझते हैं कि टीम इंडिया के दोनों स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा।


कप्तान विराट कोहली ने अब तक न्यूजीलैंड दौरे पर मात्र एक अर्धशतक लगाया है वो भी पहले वनडे में, पूरे दौरे की बात की जाए तो विराट ने नौ पारियों में एक अर्धशतक की मदद से सिर्फ 201 रन बनाए हैं। रिकार्ड्स के बादशाह और रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट ने टी-20 की चार पारियों में सिर्फ 105 रन (45, 11, 38, 11) बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वनडे सीरीज की तीन पारियों में मात्र 75 रन (51, 15, 9) ही बनाए।

उम्मीद थी कि टेस्ट सीरीज से पहले विराट अपना लय हासिल कर लेंगे लेकिन यहां भी वे पहले टेस्ट में फिसड्डी साबित हुए। उन्होंने वेलिंग्टन टेस्ट की दोनों पारियों में मात्र 21 रन (2, 19) बनाए।


विराट के अलावा बात करें जसप्रीत बुमराह की तो चोट के बाद वापसी करने वाले टीम के इस स्टार गेंदबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया। विपक्षियों के लिए कभी काल कहे जाने वाले बुमराह न्यूजीलैंड दौरे पर विकेट के लिए तरसते दिखे।


स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद उन्होंने एनसीए में कुछ समय बिताया और कोई घरेलू मैच खेले बगैर सीधा न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंच गए। बुमराह ने पूरे दौरे पर दस पारियों में सिर्फ सात विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए थे, उसके अलावा वे हमेशा बेअसर ही नजर आए


टी-20 सीरीज में बुमराह ने पांच पारियों में छ विकेट चटकाए। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में तो उन्हें एक विकेट  भी हासिल नहीं हुआ। वहीं टेस्ट में भी उनकी गेंदबाजी बेअसर नजर आई, जिस वक्त कीवी टीम के गेंदबाज अपनी गेंदों से कहर बरपा रहे थे और विकेट चटका रहे थे, उस वक्त बुमराह को दो पारियों में सिर्फ एक विकेट ही नसीब हुआ।