कोरोना वायरस का भय-कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर ‘ब्रेक’, एशियन जूनियर फेंसिंग गेम्स भी रद्द


कोरोना वायरस का भय इस कदर बढ़ रहा है कि इसका असर हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। खेल में भी इस वायरस का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। फरवरी के तीसरे सप्ताह तथा मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है। इस कारण शहर के कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं।
 

जानकारी के अनुसार पैरा ओलंपिक टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले फरवरी में थाईलैंड तथा मार्च में जर्मनी में होने थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते पैरा ओलंपिक इंटरनेशनल कमेटी ने चैंपियनशिप रद्द करने का पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही इंडोनेशिया में होने वाली एशियन जूनियर फेंसिंग चैंपिंयनशिप को भी रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यदि कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाया गया तो ओलंपिक 2020 पर भी बादल मंडरा सकते हैं।

चैंपियनशिप रद्द होने पर टिकट करवानी पड़ीं कैंसिल
शहर के पैरा ओलंपिक टेबल टैनिस खिलाड़ी मुकेश व उनकी पत्नी पूनम का चयन पैरा वर्ल्ड गेम्स के लिए हुआ था। यह चैंपियनशिप थाईलैंड में 19 से 28 फरवरी तक खेली जानी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया हैं। यही नहीं उन्होंने बताया कि पैरा एशियन चैंपियनशिप जो 1 से 7 मार्च तक जर्मनी में होनी थी, उसे भी रद्द किया गया हैं।


 



उन्होंने कहा कि कमेटी की तरफ से चैंपियनशिप रद्द होने के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ क्योंकि उन्होंने दोनों चैंपियनशिप के लिए टिकट बुक करवा ली थी लेकिन कमेटी की मेल मिलने के बाद दोनों चैंपियनशिप की टिकट रद्द करवा दी है क्योंकि सुरक्षा काफी अहम है।

आज रवाना होनी थी टीम
पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अलावा एशियन जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया हैं। इसमें शहर के एक फेंसिंग खिलाड़ी का चयन किया गया था लेकिन फेडरेशन की ओर से कोरोना वायरस के कारण इस चैंपिंयनशिप को भी रद्द किया गया है। इस संबध में अधिकरी ने बताया कि यह चैंपियनशिप इंडोनेशिया में 25 फरवरी से शुरू होना थी।

इसे लेकर टीम सोमवार को रवाना होनी थी। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण यह चैंपियनशिप प्रभावित हुई है। खिलाड़ियों को बेहतर रखना मुख्य उद्देश्य होता है। चैंपियनशिप में चीन के खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना था। इस कारण यह चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है।

चैंपियनशिप को लेकर की थी तैयारी
मुकेश कुमार ने बताया कि वह दोनों चैंपियनशिप को लेकर काफी तैयारी कर रहे थे। उन्होने कहा कि इन दोनों चैंपिंयनशिप के लिए महिला टीम में पत्नी पूनम का चयन हुआ था। हम दोनों साथ ही प्रैक्टिस करते हैं। उन्होने कहा कि अकादमी में हम दोनों 3-4 घंटे रोजाना अभ्यास करते हैं। लेकिन चैंपियनशिप रद्द होने के कारण थोड़ा निराश हुआ। लेकिन इसका फायदा अपने वाले चैंपियनशिप में मिलेगा।