कुल्लू में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर ये रही तीव्रता


चंबा के बाद हिमाचल के कुल्लू जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके सुबह करीब 10 बजकर 48 मिनट पर महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गई।


इसका केंद्र कुल्लू जिला में जमीन के भीतर पांच किलोमीटर गहराई पर था। भूकंप के किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के  निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। 

बता दें 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर से सटे चंबा जिले के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए।  रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर रहा। इसका असर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी महसूस हुआ