लगा भड़काऊ बयान देने का आरोप अब सोनिया, राहुल समेत स्वरा भास्कर पर भी

 


दिल्ली में हुई हिंसा और दंगे के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक के बाद एक कई याचिकाएं और अर्जियां दायर हो गई हैं. याचिकाओं और अर्जियों में मांग की गई है कि भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इन याचिकाओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक का नाम है. इन सभी याचिकाओं और अर्जियों पर हाइकोर्ट कल सुनवाई कर सकता है.


सोनिया और राहुल के बयानों की भी हो जांच


दिल्ली हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं और अर्जियां दायर की गई हैं. याचिकाओं और अर्जियों में कहा गया है कि जिन भी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका में कहा गया है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष सिसोदिया और अमानतुल्लाह खान के खिलाफ लोगों को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इस मामले की जांच एसआईटी से करवाए जाने की मांग की गई है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी आया नाम


वहीं हाईकोर्ट में दायर एक दूसरी याचिका में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान समेत अन्य लोगों का नाम है. याचिका में कहा गया है कि इन लोगों ने अपने भाषणों से लोगों को भड़काने का काम किया. जिसकी वजह से दिल्ली में ऐसे हालात बने. लिहाजा इन लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए.


ओवैसी बन्धुओं पर भी लगा लोगों को भड़काने का आरोप


हाईकोर्ट में एक और अर्जी दायर की गई है जिसमें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी के नेता वारिस पठान के खिलाफ लोगों को भड़काने के मामले में एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है.


हाईकोर्ट ने दिया था भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश


इससे पहले बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था कि वह बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा समेत उन सभी लोगों के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज करे जिन्होंने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काने का काम किया था.`