लगातार तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनी पीवी सिंधु


विश्व चैंपियन पी वी सिंधु ने लगातार तीसरी बार ईएसपीएन की 'वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी' का पुरस्कार जीता जबकि युवा निशानेबाज मेरठ के सौरभ चौधरी पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुने गए।


 

सौरभ ने विश्व कप में पांच स्वर्ण पदक जीते जिनमें दो 10 मीटर एयर पिस्टल और तीन 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में मिले। फर्राटा धाविका दुती चंद को ‘करेज’ पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने लिंग संबंधी नियमों को लेकर आईएएएएफ से लड़ाई जीती और ट्रैक पर लौटीं।

साथ ही समलैंगिक रिश्ते में होने की बात भी स्वीकार की थी। शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वापसी’ का पुरस्कार मिला जिन्होंने मास्को में विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीती। वह 2016 से 2018 के बीच मातृत्व अवकाश के कारण ब्रेक पर थीं।