लश्‍कर-ए-तैयबा ने मुंबई के चार बड़े होटलों को उड़ाने की दी धमकी


मुंबई के चार नामचीन होटलों को मेल भेजकर उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य बताया है।


पुलिस ने बताया कि होटल लीला, होटल प्रिंसेज, होटल पार्क और होटल रमाडा इन को धमकी भरा मेल मिला। इसके बाद पुलिस की टीम ने इन सभी होटलों की जांच, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इन होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


पुलिस उपायुक्त (संचालन) प्रणय अशोक ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में इन होटलों की बम निरोधक दस्ते ने पूरी तरह से जांच पड़ताल की। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला।


पुलिस ने धमकी भरे ई-मेल की जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस के जॉइंट सीपी ने बताया है कि मुंबई के चार पांच-सितारा होटलों को ई-मेल के जरिए बम से उठाने की धमकी दी गई है। ई-मेल भेजने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित बताया है। पुलिस फिलहाल ई-मेल की जांच कर रही है। 


बता दें कि इससे पहले साल 2008 में मुंबई के ताज और ट्राइडेंट होटल में हुए भयानक आतंकी हमलों की याद अब तक शहर और पूरे देश के जहन में ताजा हैं। उन हमलों में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें कई विदेशी शामिल थे और पुलिस विभाग के कई जांबाज अफसर शहीद हो गए थे। उसके बाद से शहर की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार विभाग और एजेंसियां अलर्ट रहते हैं।