Mahindra XUV300 में मिलते हैं ये खास फीचर बनी देश की पहली सबसे सुरक्षित कार


महिंदा एंड महिंद्रा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Mahindra XUV300 को देश की सबसे सुरक्षित कार (Safer Choice Award) मिला है। यह अवार्ड पाने वाली Mahindra XUV300 देश की पहली एसयवी बन गई है। Mahindra XUV300 कंपनी की अकेली कार है, जिसे Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

 

अडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग



महिंद्रा XUV300 को कंपनी ने पिछले साल 14 फरवरी को लॉन्च किया था। हाल ही में Mahindra XUV300 को अडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग मिली थी। किसी भी अन्य कार के मुकाबले चाइल्ड और अडल्ट सेफ्टी सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली यह पहली कार है।


  • Mahindra XUV300 अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली थी।

  • Tata Nexon को अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली थी।

  • जबकि Tata Altroz को भी अडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली थी।



 







G-NCAP ने टेस्टिंग के दौरान कार के इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन को भी टेस्ट किया था। इन दोनों टेस्ट्स ने अवार्ड पाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। ग्लोबल NCAP सेफर च्वाइस अवार्ड्स का एलान सबसे पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में किया गया था।
 

अवार्ड के लिए ये फीचर जरूरी







यह अवार्ड केवल उन्ही कारों को मिलता है, जिन्हें चाइल्ड ऑक्यूपेंट रेटिंग में 4-स्टार मिले हों। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिबिलिटी कंट्रोल यानी ESC का फीचर सभी वैरियंट्स में मौजूद हो। इसके अलावा मॉडल न्यूनतम पेडेस्ट्रियन नॉर्म्स का पालन करता हो। देश में इन दिनों केवल तीन ही कारें हैं जिन्हें 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।
 

इन तीन कारों को मिली है 5-स्टार रेटिंग





इनमें टाटा नेक्सन पहली कार थी, जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी, उसके बाद टाटा अल्ट्रोज हैचबैक 5-स्टार रेटिंग पाने वाली दूसरी कार बनी। वहीं महिंद्रा XUV300 को यह रेटिंग मिली। लेकिन खास बात यह है कि सेफर च्वाइस अवार्ड्स पाने वाली यह देश की पहली कार है।