ममता बनर्जी ने लिखी दिल्ली हिंसा पर कविता, कहा- क्या यह लोकतंत्र का अंत है?


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए एक कविता लिखी. इस कविता के माध्यम से उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं का जवाब मांगा है.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा पर अपना दुख व्यक्त करते हुए 'नरक' शीर्षक से एक कविता लिखी है.


उन्होंने लिखा, ‘‘एक ओझल हुए पते की खोज, बंदूक की नोक पर देश में उफान लेता एक तूफान, शांत रहने वाले देश का हिंसक हो जाना, क्या यह लोकतंत्र का अंत है?’’ बनर्जी ने लिखा, ‘‘ कौन जवाब देगा? क्या कोई समाधान होगा? हम और आप बहरे और गूंगे हैं/पवित्र धरा नर्क में तब्दील हो रही है.’’


बता दें कि दिल्ली हिंसा में 27 लोगों की मौत हुई है और 200 से अधिक जख्मी हैं. पुलिस ने हिंसा को लेकर 18 मामले दर्ज किए हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया है.