नई SUV, Kia Sonet, Maruti Brezza, Hyundai Venue को देगी टक्कर


भारतीय कार इंडस्ट्री में सब-4-मीटर (4 मीटर से छोटी) यानी sub-compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सेगमेंट का बाजार काफी बड़ा हो रहा है। कई कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी नई गाड़ियां ला रही हैं। अब जापानी मल्टीनेशनल कार निर्माता कंपनी Nissan India (निसान इंडिया) भारतीय बाजार के लिए एक नई सब-4-मीटर SUV पर काम कर रही है। खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए बनाए जा रही इस एसयूवी का कोडनेम EM2 रखा गया है। 


लुक


Nissan India ने पिछले महीने के आखिर में अपनी नई मिनी एसयूवी EM2 का टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने इसका एक और टीजर जारी किया है जिसमें LED टेललैंप दिखाया गया है। निसान की सब-4-मीटर एसयूवी के पहले टीजर से ऐसा संकेत मिला है कि यह उसके मौजूदा मॉडल Kicks (किक्स) की तरह स्पोर्टी लुक वाली होगी। Kicks की तरह इसमें भी सिल्वर रूफ रेल्स के साथ फ्लोटिंग-स्टाइल रूफ, चौड़े सी-पिलर के साथ पीछे की तरफ ट्राइंग्युलर क्वार्टर ग्लास और रियर स्पॉइलर दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही नई गाड़ी में विंडो लाइन के साथ क्रोम स्ट्रिप, बोल्ड लुक देने वाले वील आर्च और साइड बॉडी क्लैडिंग मिल सकती है। 



इंजन


Nissan EM2 (निसान EM2) और Renault की आने वाली सब-4-मीटर SUV, जिसे कोडनेम HBC दिया गया है में Renault Triber के मॉडिफाइड CMF-A (सीएमएफ-ए) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें Renault-Nissan के नए 1.0-लीटर TCe 100 टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया है। यह इंजन यूरोप में Nissan Micra (निसान माइक्रा) और Renault Clio (रेनो क्लिओ) जैसी कारों में मिलता है।

यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है: 100PS और 160Nm, 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन। इसके अलावा इसके अधिक शक्तिशाली 117PS और 180Nm (+ 20Nm ओवरबूस्ट) 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। उम्मीद है कि भारत में निसान की नई एसयूवी को CVT विकल्प के साथ ही 117PS वर्जन के साथ पेशकश किया जाएगा। 



 



होगी प्रीमियम कार


Nissan ने कहा है कि उसकी नई मिनी एसयूवी निसान EM2 कई फीचर्स के साथ एक प्रीमियम कार होगी। इसमें निसान इंटेलिजेंट मोबिलिटी विजन के तहत आधुनिक टेक्नोलॉजी दी जाएगी। 



 



भारत में बनेगी नई एसयूवी 


Nissan की इस नई एसयूवी का डिजाइन जापान में तैयार होगा। हालांकि कंपनी इस गाड़ी का उत्पादन भारत में करेगी। यानी Nissan की यह नई SUV मेड इन इंडिया होगी। 



 



मुकाबला


Nissan की नई sub compact SUV का भारत में मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 और आनेवाली Kia Sonet जैसी एसयूवी से होगा। 



 



लॉन्चिंग और कीमत


निसान की यह नई एसयूवी EM2 इसी साल सितंबर 2020 तक लॉन्च की जा सकती है। उम्मीद है कि EM2 की कीमत 7 लाख से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। 



भारत में बड़ा निवेश


जापान की इस दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में साल 2005 से अब तक 6100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। फिलहाल कंपनी की भारत में 220 आउटलेट्स हैं। कंपनी अभी तक 4.8 लाख व्हीकल्स और 75 लाख इंजन का निर्माण भारत में कर चुकी है। अब यह भारत में अपना कारोबार बढ़ाने में जुटी है। भारत में इस समय निसान की Micra, Kicks, Sunny और GT-R सुपरकार जैसी कई मॉडल्स उपलब्ध हैं। इसके साथ-साथ Datsun के redi Go और Go Plus मॉडल्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं।