PAK पहुंचीं ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम, PoK-LoC जाने की मिली छूट


ब्रिटेन की जिस सांसद को भारत ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटा दिया था, उसकी पाकिस्तान में जोरदार खातिरदारी हो रही है. भारत में एंट्री नहीं मिलने के बाद ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम पाकिस्तान पहुंचीं. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि डेबी अब्राहम और उनके साथ आए सभी आठों ब्रिटिश सांसदों का पाकिस्तान में स्वागत है.


पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि डेबी अब्राहम को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK), नियंत्रण रेखा (LoC) और अन्य स्थान पर जाने की आजादी दी है. वो स्वतंत्र रूप से हर जगह घूम सकती हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने डेबी अब्राहम को भले जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत न दी हो, लेकिन पाकिस्तान उनको इसकी अनुमति देने से नहीं कतराता है. डेबी अब्राहम ब्रिटेन की ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑफ कश्मीर की अध्यक्ष और लेबर पार्टी की सांसद हैं.


वहीं, डेबी अब्राहम का कहना है कि वो कश्मीर को लेकर बेहद चिंतित है और जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा करना चाहती हैं. डेबी अब्राहम का कहना है कि अभी वो जम्मू-कश्मीर का दौरा नहीं कर पाई हैं, लेकिन भविष्य में जम्मू-कश्मीर का दौरा करने की उम्मीद करती हैं. भारत ने दौरे के लिए उनकी अपील का कोई जवाब नहीं दिया है. डेबी अब्राहम का यह भी दावा है कि उनका प्रतिनिधिमंडल न भारत विरोधी है और न ही पाकिस्तान समर्थक है.वहीं, भारत ने ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा था कि किसी का वीज़ा रद्द करना सरकार के हाथ में है और डेबी अब्राहम भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम पीओके के साथ ही एलओसी का भी दौरा करेंगी. उनके दौरे के लिए पाकिस्तानी अधिकारी तैयारियां भी कर रहे हैं.


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान कभी धमकी देता है, तो कभी सीमा पार से गोलीबारी करता है. हालांकि उसको हर बार मुंह की खानी पड़ रही है. पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी कश्मीर के मुद्दे को उछालने की कोशिश की, लेकिन वहां भी उसको निराशा हाथ लगी.