रेप मामले में BJP विधायक को क्लीन चिट, विधवा महिला ने लगाया था आरोप


उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिजनों के खिलाफ रेप मामले में पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है. पुलिस ने विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटों और दो भतीजों को क्लीन चिट दी है. वाराणसी की रहने वाली एक विधवा महिला ने विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर रेप का आरोप लगाया था.


महिला के मुताबिक, 2017 में चुनाव के दौरान भदोही के एक होटल में उसके साथ रेप किया गया. मामले में महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था, जिसके बाद भदोही के एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी थी.


हालांकि पुलिस ने बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के एक भतीते संदीप तिवारी पर आरोप को सही पाया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को बताया कि विधायक, उनके दो बेटों और दो भतीजों पर लगे आरोप गलत पाए गए हैं. लेकिन संदीप तिवारी के खिलाफ आरोप सही पाए गए हैं. इसलिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.