रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एश‍िया और भारत में सबसे अमीर लोगों की सूची में एक बार टॉप पर हैं


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एश‍िया और भारत के सबसे अमीर शख्स बने हैं. यही नहीं, अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद भारत में साल 2019 में हर महीने तीन नए अरबपति बने हैं. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 में यह जानकारी सामने आई है.


कितने अरबपति हैं भारत में


भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 138 तक पहुंच गई जो चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है. इस सूची में यदि भारत से बाहर रह रहे भारतीय मूल के अरबपतियों को भी जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 170 तक पहुंच जाएगी.


ये हैं दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर


दुनिया की बात करें तो Amazon के चीफ जेफ बेजोस लगातार तीसरी बार इस लिस्ट में टॉप पर हैं. मुकेश अंबानी ग्लोबल लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं, यानी वह दुनिया में भी टॉप 10 में पहुंच गए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 67 अरब डॉलर है.


लिस्ट के अनुसार 799 अरबपतियों की संख्या के साथ चीन सूची में पहले स्थान पर और 626 अरबपतियों के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है. एक अरब डॉलर से अधिक नेटवर्थ वाले व्यक्तियों की गणना के आधार पर यह सूची बनाई गई है. इसके हिसाब से दुनिया में कुल 2,817 अरबपति हैं.



 


जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनका नेटवर्थ 140 अरब डॉलर है. इसके बाद 107 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलएमवीएच के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट दूसरे और 106 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तीसरे स्थान पर हैं.


इस साल सूची में 480 अरबपति जुड़े हैं. बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं और उनकी कुल संपत्ति 102 अरब डॉलर है. फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 84 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी और माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव वॉल्मर, दोनों 67-67 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति में 13 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.


अडानी का ये है स्थान


टॉप-100 लिस्ट में मुकेश अंबानी के अलावा गौतम अडानी और शिव नडार परिवार भी शामिल है. अडानी और नडार संयुक्त रूप से 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 68वें नंबर पर हैं.


सबसे ज्यादा अरबपति मुंबई में


देश में सबसे अधिक 50 अरबपति मुंबई में, 30 अरबपति दिल्ली में, 17 अरबपति बेंगलुरु में और 12 अरबपति अहमदाबाद में हैं. देश में 27 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एस. पी. हिंदुजा परिवार दूसरे स्थान पर और 17 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी तीसरे स्थान पर हैं.


कोटक बैंक के उदय कोटक की कुल नेटवर्थ 15 अरब डॉलर है और वह सूची में छठे स्थान पर हैं, जबकि वह दुनिया में खुद के बलबूते बनने वाले सबसे अमीर बैंकर हैं.