रोहिंग्या मुसलमान भारत से नेपाल की तरफ कर रहे हैं पलायन ,नेपाल के जेहादी गुटों से मिल रही फंडिंग


रोहिंग्या मुसलमान भारत से नेपाल की तरफ पलायन कर रहे हैं और ये भी सामने आया है कि इन्हें नेपाल के जेहादी गुटों से फंडिंग मिल रही है. खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को भेजी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में रह रहे रोहिंग्या नेपाल की ओर पलायन कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 378 ऐसे रोहिंग्या मुसलमानों के बारे में ये जानकारी सामने आई है. ये पिछले कुछ दिनों मेंं भारत नेपाल सीमा पर नेपाल के इलाके में बस गये हैं. ये भी कहा गया है कि यह सभी नेपाल के कुछ बिचौलियों के संपर्क में हैं और इनकी मदद से वो नेपाल सीमा से सटे इलाकों में बसने के लिए जमीनें भी खरीद रहे हैं.


खुफिया एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी ने ज़ी न्यूज़ से बताया है कि नेपाल की ओर जाने वाले रोहिंग्या भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय कुछ रोहिंग्या मुसलमानों के संपर्क में हैं. ये नेपाल में जमीन से लेकर नेपाल की नागिरकता से जुड़े दस्तावेज हासिल करने के लिए हजारों रुपए घूस भी दे रहे हैं. कुछ मामलों में हमें पता चला है कि इन बिचौलियों को नेपाल में बसने के लिए  40-50 हजार रुपए तक जा रहे हैं.


नेपाल के ढाढिंग (Dhading) जिले में रोहिंग्या मुसलमानों के करीब 35 अस्थायी घर भी देखे गए हैं, जो पिछले कुछ दिनों में बने हैं. इसी तरह लासंतूर में 104 रोहिग्या मुसलमानों और इसी समुदाय के कुछ लोगों के पनौती जिले में बसने की खबर मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के इस्लामिक संगठन इन रोहिंग्या मुसलमानों को नेपाल में बसने के लिए फंड मुहैया करा रहे हैं. इसमें इस्लामिक संघ नेपाल (ISN)  की गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं.