सचिन तेंदुलकर ने नेहरू स्टेडियम से मैराथन को किया रवाना


नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से मैराथन शुरू हो गई है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन शुरू कराई। 


आपको बता दें कि राजधानी में रविवार को मैराथन आयोजन के लिए नई दिल्ली इलाके में ट्रैफिक कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। वहीं, कुछ मार्गों पर ट्रैफिक परिवर्तित भी किया जाएगा। 

शनिवार-रविवार की रात तीन बजे से ही यह नियम लागू हो जाएगा और रविवार सुबह 11 बजे तक जारी रहेगा। इस मैराथन में दुनिया भर से आए धावक पांच अलग-अलग श्रेणी में दौड़ को पूरी करेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को परेशानी से बचाने के लिए रविवार को नई दिल्ली इलाके में आने से बचने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर एनएस बुंदेला ने बताया कि मैराथन की शुरुआत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से होगी। 

इस दौरान प्रतिभागियों का प्रवेश स्टेडियम में गेट संख्या आठ और 13 से तथा वीवीआईपी का प्रवेश गेट संख्या पांच से होगा। यह मैराथन नई दिल्ली के अलग-अलग रास्तों से होते हुए स्टेडियम पर आकर ही खत्म होगी।

प्रतिभागियों की गाड़ी खड़ी करने के लिए बारापुला पार्किंग, स्कोप कांपलेक्स सहित स्टेडियम के गेट संख्या पांच के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।