Samsung Galaxy Z Flip हुआ लॉन्च,खास डिस्प्ले के साथ मिलेगा दो कैमरे का सपोर्ट


तमाम लीक्स के बाद सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार अपने दूसरे फोल्डेबल फोन जेड फ्लिप (Samsung Galaxy Z Flip) को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में अल्ट्रा-थिन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स इस डिवाइस को मिरर ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। वहीं, कंपनी इस फोन को 14 फरवरी से कुछ चुनिंदा बाजार में सेल के लिए उपलब्ध करवाएगी, जिनमें दक्षिण कोरिया और अमेरिका शामिल है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। तो आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

 


Samsung Galaxy Z Flip की कीमत 



कंपनी ने गैलेक्सी जेड फ्लिप फोल्डेबल फोन की कीमत 1,380 डॉलर (करीब 98,400 रुपये) रखी है। बता दें कि कंपनी इस फोन का लिमिटेड स्टॉक ही बनाएगी। वहीं, पिछले साल गैलेक्सी फोल्ड को भारतीय बाजार में उतारा गया था, जिसकी बंपर सेल हुई थी।




Samsung Galaxy Z Flip की स्पेसिफिकेशन



कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2636 पिक्सल है। इसके साथ ही बाहर की तरफ एक इंच की स्क्रीन दी गई है, जो मुड़ने पर दिखती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21.9:9 है। इसके अलावा यूजर्स को इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 7एनएम की ऑक्टा-कोर चिपसेट और 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिली है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।




Samsung Galaxy Z Flip का कैमरा



सैमसंग ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद हैं। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है।




Samsung Galaxy Z Flip की बैटरी



कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस डिवाइस में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और एमएसटी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी को इस फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी।