ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां से कुत्ते, नीलगाय को हटाया गया


 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिन के भारत दौरे पर 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद आने वाले हैं। उनकी यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। अपने दौरे के दौरान ट्रंप को अहमदाबाद सुंदर लगे इसके लिए प्रशासन हर तरह की कोशिशें कर रहा है। जहां पहले झुग्गियों को छिपाने के लिए दीवार बनाने की खबर सामने आई थी। वहीं अब जानकारी मिली है कि ट्रंप जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां से कुत्ते, नीलगाय को हटा दिया गया है। इसके अलावा रास्ते की सभी पान की दुकानों को सील किया गया है ताकि लोग दीवार पर थूककर उसे लाल न कर दें।

2015 में झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी


2015 में जब अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी गांधीनगर में आयोजित हुए बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल बिजनेस समिट में हिस्सा लेने के बाद हवाई अड्डे की तरफ जा रहे थे तब उनके काफिले की गाड़ी एक आवारा कुत्ते से टकरा गई थी। इस बार ऐसी शर्मिंदगी न उठाने पड़ी इसलिए नगर निगम कुत्तों को पकड़ने के लिए सोमवार को एक विशेष बैठक करेगा। जिससे की पांच दिनों, अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधिमंडल के शहर से जाने तक उन्हें वीवीआईपी रूट से दूर रखा जा सके।

कुत्तों को पकड़ने के लिए बनाई जाएगी विशेष टीम


हवाई अड्डे और मोटेरा स्टेडियम के इलाके को नीलगाय के लिए जाना जाता है। इस मामले पर वन विभाग से सलाह-मशविरा किया जाएगा। अहमदाबाद नगर निगम का पशु विभाग एक विशेष टीम बनाएगा जो वीआईपी रूट के कम से कम 2.75 किलोमीटर के दायरे तक कुत्तों को पकड़ने का काम करेगा। 

वीआईपी रूट पर आने वाली पान की तीन दुकानें सील


बाकी देश की तरह गुजरात के लोग भी पान मसाला, पान खाकर सड़कों पर थूककर उसे लाल कर देते हैं। हालांकि ट्रंप के दौरे की वजह से अहमदाबाद में ऐसा करना मुश्किल होगा। हवाई अड्डे से स्टेडियम के बीच की सड़क और दीवार साफ रहें इसके लिए अहमदाबाद नगर निगम ने शुक्रवार को एयरपोर्ट सर्किल पर मौजूद पान की तीन दुकानों को सील कर दिया। दुकानदारों से कहा गया है कि यदि उन्होंने सील खोली तो उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।