यस बैंक में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं हिंदुजा और सेरबेरस कैपिटल


हिंदुजा ग्रुप न्यूयॉर्क के सेरबेरस कैपिटल मैनेजमेंट एलपी के साथ मिलकर भारत में व्यापार बढ़ाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि ये दोनों मिलकर यस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। 


ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ बैठक भी की थी। माना जा रहा है कि इस कंसोर्टियम में कुछ और निवेशक भी शामिल हो सकते हैं। 

देश का चौथा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक यस बैंक इन दिनों नकदी के संकट से जूझ रहा है। यस बैंक की पिछले एक साल से फंड जुटाने की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। बैंक के शेयर में भी 80 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। 

बैंक वित्तीय सेहत कमजोर होने की खबरों को कर चुका है खारिज
यस बैंक वित्तीय सेहत कमजोर होने की चिंताओं को पहले ही खारिज कर चुका है। बैंक के अनुसार उसकी पूंजी पर्याप्तता सहज स्तर पर बनी हुई है और इसे ज्यादा मजबूत बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैंक ने अपने ग्राहकों से उसकी वित्तीय सेहत से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है।