यूपी में अब उठी गाजीपुर का नाम बदलने की मांग


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उत्तर प्रदेश के सह मीडिया संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिलकर गाजीपुर जिले का नाम बदलकर गाधिपुरी करने की मांग की है.


मीडिया से बातचीत करते हुए नवीन श्रीवास्तव ने कहा, "प्राचीन काल में महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधि की राजधानी गाधिपुरी थी. गाधिपुरी का अपना वैभवशाली अतीत रहा है. बाद में मुस्लिम आक्रांता मुहम्मद बिन तुगलक के सिपहसालार गाजी के नाम पर इस नगरी का नाम गाजीपुर कर दिया गया था."


नवीन श्रीवास्तव ने आगे कहा, "गाजीपुर को उसका प्राचीन गौरव लौटाने के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं. इसी संदर्भ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर उन्हें गाजीपुर की जनता की भावना से अवगत कराते हुए ये अनुरोध पत्र सौंपा है."


बस्ती का नाम बदलने की भी चल रही है चर्चा


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार इससे पहले फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद जिले का नाम प्रयागराज कर चुकी है. चर्चा यह भी है कि बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है.