अब तक नहीं बताई यह बात निर्भया के दोषियों ने,जेल प्रशासन ने जारी किया नोटिस


निर्भया के दोषियों की फांसी के दो दिन बचे हैं लेकिन उन लोगों ने अभी तक जेल प्रशासन को अपनी अंतिम इच्छा नहीं बताई है और न ही कोई वसीयत ही तैयार की है। डेथ वारंट जारी होने के बाद ही जेल प्रशासन दोषियों को नोटिस जारी कर अंतिम इच्छा के बारे में पूछता है। जेल प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में दोषियों से कई सवाल पूछे गए हैं, जिसमें उनकी अंतिम इच्छा के साथ-साथ अंतिम मुलाकात किससे करना चाहते हैं। उनके नाम से कोई प्रॉपर्टी या बैंक खाते में जमा कोई रकम है तो उसे किसी के नाम से ट्रांसफर करना चाहते हैं। कोई वसीयत करना चाहते हैं या फिर किसी को अपना नॉमिनी बनाना चाहते हैं। जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल मैनुअल के मुताबिक मौत की सजा पाने वाले दोषियों से फांसी से पहले उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा जाता है और उनकी इच्छा को पूरा कराया जाता है। वहीं जेल सूत्रों का कहना है कि दोषियों ने अब तक अंतिम इच्छा के बारे में कुछ नहीं बताया है। उन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार वालों से मुलाकात की बात कही थी। जिसमें तीन दोषियों पवन, विनय और मुकेश के परिवार वालों की उनकी अंतिम मुलाकात करवा दी गई है। अक्षय के परिवार से अभी तक कोई मिलने के लिए नहीं आया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि बृहस्पतिवार तक अगर अक्षय के परिवार वाले आते हैं तो उनकी मुलाकात हो सकती है। जल्लाद की मौजूदगी में बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे फांसी घर में डमी से फांसी का ट्रायल किया गया। दोषियों के वजन के बराबर तैयार किए गए डमी को फांसी पर लटकाया गया। इस दौरान वह सारी प्रक्रियाएं की गयी जिन्हें फांसी के दौरान करना है। ट्रायल में उन रस्सियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे दोषियों को फांसी दी जानी है। जेल सूत्रों ने बताया कि ट्रायल के दौरान सबसे अहम बात यह रही कि इसमें दोषियों की जगह चार जेल कर्मचारियों को दोषियों के सेल से फांसी घर तक लाया गया ताकि पूरी प्रक्रिया के लगने वाले वक्त का आकलन किया जा सके।  तिहाड़ जेल में 20 मार्च को निर्भया के चारों दोषियों विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को फांसी दी जानी है। इसको लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। फांसी देने वाले जल्लाद को 17 मार्च को तिहाड़ जेल बुलाया जा चुका है। जल्लाद की मौजूदगी में तिहाड़ प्रशासन ने बुधवार की सुबह फांसी घर में डमी से ट्रायल किया।