ACP के घर फायरिंग करने वाला शख्स टिक-टॉक बनाने के लिए गिरफ्तार


दिल्ली पुलिस में तैनात सहायक आयुक्त (एसीपी) के घर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने टिक-टॉक पर वीडियो बनाने के लिए फायरिंग की. ये घटना 6 मार्च को सेक्टर 134 में स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में हुई थी.


 


नोएडा पुलिस ने खुलासा किया कि अभियुक्त पुनीत सिसोदिया नोएडा के ही सेक्टर 134 का रहने वाला है. इसने ब्लैक स्कॉर्पियो नंबर यूपी 16 बीएम 9322 में सवार होकर फायरिंग की थी. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो, एक लाईसेंसी रिवाल्वर 0.32 बोर, 106 जिंदा कारतूस 0.32 बोर और एक आई फोन भी बरामद किया है. आरोपी पुनीत सिसोदिया हथियारों के साथ स्टाइलिश फोटो खिंचाने और टिक-टॉक वीडियो बनाने का शौकीन है.


 


दरअसल, एक दिन पहले ही दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में दिल्ली पुलिस के एसीपी के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था. गुरुवार देर रात इस शख्स ने दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त (एसीपी) के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. यह वारदात नोएडा एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-134 हुई थी.