अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल,लापरवाही जारी रही तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी-मोदी


कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों तक पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को कर्फ्यू जैसा ही समझना होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि लापरवाही जारी रही तो देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.


पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता-पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी. देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है.'


पीएम ने कहा कि हमें ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ्य लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता, इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए, आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. अभी के हालात को देखते हुए देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा.


एक लाख लोग 67 दिन में संक्रमित हुए


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. ये और भी भयावह है कि 2 लाख संक्रमित लोगों से 3 लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे.


पीएम मोदी ने किया ट्वीट


देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ' लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, जरूरी सेवाएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध रहेंगी. केंद्र और सभी राज्य सरकारें एक साथ मिलकर काम करेंगी ताकि लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहे. हम लोग एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ेंगे और एक स्वस्थ्य भारत का निर्माण करेंगे