अनिल चौधरी को बनाया गया दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष,डीके शिवकुमार को कर्नाटक की कमान


 कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए डीके शिवकुमार को कर्नाटक का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं दिल्ली कांग्रेस की जिम्मेदारी पूर्व विधायक अनिल चौधरी को दी है. चौधरी के साथ पांच उपाध्यक्ष की भी नियुक्ति पार्टी ने की है, जिसमें से चार युवा हैं. कांग्रेस ने अभिषेक दत्त, जयकिशन, मुदित अग्रवाल, अली हसन और शिवाणी चोपड़ा को उपाध्यक्ष बनाया है.चौधरी पहले पटपड़गंज से विधायक रहे हैं. वह दिल्ली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उपाध्यक्ष बनाए गए अभिषेक दत्त मौजूदा समय में पार्षद हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में वह कस्तूरबा नगर से चुनाव लड़े थे. मुदित अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के बेटे हैं और अली हसन पूर्व विधायक हसन अहमद के बेटे हैं. शिवानी चोपड़ा सुभाष चोपड़ा की बेटी हैं.बता दें कि हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पार्टी 2015 की तरह ही इस बार के चुनाव में भी खाता खोलने में नाकामयाब रही. कांग्रेस के हार की जिम्मेदारी लेते हुए सुभाष चोपड़ा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. अब कांग्रेस ने अनिल चौधरी को पार्टी की कमान दी है.कर्नाटक की बात करें तो शिवकुमार के साथ इश्वर खांद्रे, जमीर अहमद और सतीश जराकिहोली को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है. डीके शिवकुमार कांग्रेस के संकटमोचक माने जाते हैं.कर्नाटक में कांग्रेस ने जब 2018 में जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई तो इसमें शिवकुमार की अहम भूमिका रही. इसके बाद कई मौकों पर नाराज विधायकों को मनाने का काम किया.