बच्चा खौलते तेल की कड़ाही में गोद से फिसलकर गिरा, सफदरजंग अस्पताल में




नरेला इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां छठी के दिन एक बच्चा उबलते तेल की कड़ाही में गिरकर बुरी तरह से झुलस गया। दरअसल पड़ोसी युवक बच्चे को गोद में उठाकर खेल रहा था, इसी दौरान बच्चा फिसलकर कड़ाही में गिर गया। 
तेल के छींटे पड़ने से आसपास मौजूद दो अन्य लोग भी झुलस गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।पुलिस के अनुसार, शंकर अपनी पत्नी और सात दिन के बेटे सुदर्शन के साथ नरेला के सेक्टर-पांच में रहता है। वह मजदूरी करता है। रविवार को परिवार वाले बेटे सुदर्शन की छठी मना रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ युवक आए। एक युवक सुदर्शन को उठाकर खेलने लगा। पास में एक महिला कड़ाही में पूड़ियां तल रही थी। इसी दौरान युवक के हाथ से सुदर्शन फिसलकर कड़ाही में गिर गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। गर्म तेल उछलकर बच्चे के चाचा और एक अन्य युवक पर भी गिर गया।आनन फानन में बच्चे को राजा हरीश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चा 60 फीसदी झुलस गया था, जिसे प्राथमिक इलाज देने के बाद डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया, जबकि उसके चाचा और युवक को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस युवक के हाथ से बच्चा गिरा, वह शराब के नशे में था। हालांकि घर वालों का मानना है कि गलती से बच्चा उसके हाथ से गिरा है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसा या फिर साजिश के तहत मामले की जांच कर रही है।