बीजेपी दिल्ली हिंसा पीड़ितों को घर-घर जाकर 5 हजार रुपये बांटेगी


दिल्ली हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक कमेटी का गठन किया है, जो बेघर हुए लोगों के बीच राहत सामग्री बांटेगी. इसका ऐलान बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने किया. गुरुवार को मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के एक हिस्से में दर्दनाक हिंसा हुई, कितने ही लोगों ने अपनी जान गंवा दी और ना जाने कितने घर और दुकानें बर्बाद हो गए.


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं जहां-जहां अपने क्षेत्र में गया, लोगों की बातों में उस भयावहता की तस्वीर दिखाई दी. आज भी एक भयावह वीडियो सबके मोबाइल में पहुंच रहा है, जिसमें एक बहुत बड़ी भीड़ पुलिस पर अटैक कर रही है. वीडियो में इलाका वही दिख रहा है, जहां से हिंसा शुरू हुई. इंसानियत और भाईचारे की हत्या हुई है.


राहत सामग्री में होंगे ये सामान


राहत सामग्री बांटने की जानकारी देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अपने सभी सांसदों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम सबने एक कमेटी बनाई है, जो लोग बेघर हो गए, उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी. इस राहत सामग्री में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, दाल, नमक, मसाले, तेल और कुछ पैसे होंगे. इस राहत सामग्री को बांटने का काम कल से शुरू होगा



 


हर परिवार को 5000 रुपये


मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर दिन 200 घर जा पाएं. हर परिवार के लिए 5000 रुपये की राशि फिक्स की गई है. घर के सामान का एक पैकेट 700-800 रुपया का है. बाकी बचे पैसे कैश में दिए जाएंगे. हम हर परिवार के पास जा रहे हैं. किसी खास समुदाय के पास नहीं. हमारी राहत सभी पीड़ितों के लिए है.


इसलिए देर से राहत दे रही है बीजेपी


राहत सामग्री देर से बांटने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि हमें एक हफ्ता राहत देने में इसीलिए लग गया, क्योंकि इसकी तैयारी करने में समय लगता है और अभी जो एजेंसी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लगी हैं, हम पहले जाकर उनका काम बाधित नहीं करना चाहते थे.