भारत का पहला हेल्थ एयर कंडीशनर Eureka फोर्ब्स ने पेश किया


यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड ने भारत क पहला हेल्थ एयर कंडीशनर पेश किया है है जो कि आम एयर कंडीशनर से कई मायनों में आगे है। यूरेका फोर्ब्स के इस कंडीशनर में‘एक्टिव शील्ड’ टेक्नोलॉजी है जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इससे कमरे 99% रोगाणुओं और कीटाणुओं से मुक्त हवा मिलेगी और वह भी महज दो घंटे के भीतर। इसके अलावा यह एसी हवा की दुर्गंध को भी खत्म करने में सक्षम है।
 

कंपनी के इन प्रोडक्ट्स में ऑल-वेदर हेल्थ कंडीशनर सर्दियों में भी कंप्रेशर के बिना शुद्ध हवा देने में सक्षम है। कंपनी ने नई रेंज में 5 स्टार (1 टीआर, 1.5 टीआर) और 3 स्टार (1 टीआर, 1.5 टीआर 2) पेश किए हैं। इनकी कीमत 43,990 रुपये और 64,990 रुपये है।

अपने इस खास एयर कंडीशनर की लॉन्चिंग पर यूरेका फोर्ब्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट, विक्रम सुरेंद्रन ने कहा, 'हेल्थ कंडीशनर्स अब पूरे साल काम आने वाली चीजों में से एक हो गए हैं। आज, उपभोक्ता ऐसे इनोवेशन और उन्नत तकनीकों की तलाश में हैं जो अच्छे स्वास्थ्य और सेहत को सक्षम बनाते हैं। लोगों की इसी जरूरत को देखते हुए हमने इस खास एसी को पेश किया है।'