भारत सरकार ने उठाए हैं ये बड़े कदम Coronavirus से आपको बचाने के लिए


भारत में कोरोना वायरस का डर लगातार बढ़ता जा रहा है. कल रात ही कोरोना वायरस से देश में पहली मौत की पुष्टि हुई है. कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना ने 76 साल के बुजुर्ग की जान ली है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने आपको कोरोना से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने का फैसला किया है. क्योंकि देश में 74 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन-कौन से बड़े कदम हैं जो आपको कोरोना से बचाने के लिए सरकार ने उठाए हैं.


कोरोना से आपको बचाने के लिए सरकार के कदम


पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का गठन किया
- इस ग्रुप में स्वास्थ्य मंत्री, विदेश मंत्री, विमानन मंत्री, गृह मंत्री, रसायन और जहाजरानी मंत्री शामिल
- पीएम ने संबंधित मंत्रियों और सचिवों के साथ बैठक की
- कोरोना की जांच के लिए देश भर में 54 टेस्ट सेंटर
- दिल्ली के सफदरजंग, RML अस्पताल, ITBP के कैंप में आइसोलेशन सेंटर
- विदेश से आने वाले लोगों का 15 अप्रैल तक वीजा सस्पेंड
- ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया कार्ड धारकों को मिल रही सुविधा भी 15 अप्रैल तक खत्म
- 15 फरवरी के बाद भारत आए सभी यात्री 14 दिन आइसोलेशन में रहेंगे
- चीन, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी की यात्रा से बचने की सलाह
- 30 हवाई अड्डों पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग
- एयरपोर्ट पर अब तक 11 लाख 14 हजार 25 ((11,14,025)) लोगों की स्क्रीनिंग.


भारत में कोरोना के कुल 74 पॉजिटिव मामले


बता दें कि दिल्ली, केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का एलान किया गया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पब्लिक गैदरिंग से दूर रहने की सलाह दी गई है. भारत में कोरोना के कुल 74 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 57 भारतीय हैं और 17 नागरिक विदेशी हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल छह मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.