दिया झटका, Tata Sky ने बढ़ाई SD और HD सेटटॉप बॉक्स की कीमतें


ट्राई की तरफ से जारी एनटीओ 2.0 (NTO 2.0) को लागू करने के बाद टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए एसडी और एचडी सेटटॉप बॉक्स की कीमतें बढ़ा दी है। अभी तक टाटा स्काई का एचडी (हाई डेफिनेशन) सेटटॉप बॉक्स 1,399 रुपये में मिल रहा था लेकिन अब इसकी कीमत 1,499 रुपये हो गई है। बता दें कि इसी साल जनवरी में कंपनी ने सेटटॉप बॉक्स की कीमतें कम की थी। 

 


टाटा स्काई सेटटॉप बॉक्स की नई कीमतें



कीमतें बढ़ने के बाद SD और HD की सेटटॉप बॉक्स की कीमतें 1,499 रुपये हो गई हैं। वहीं खबर यह भी है कि कंपनी ने मल्टी टीव कनेक्शन की कीमत भी बढ़ाई है। उदाहरण से समझें तो टाटा स्काई एसडी मल्टी टीवी कनेक्शन कीमत अब 1,399 रुपये हो गई है जो कि पहले 1,299 रुपये थी। नई कीमतें टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं। वहीं एचडी मल्टी टीवी कनेक्शन की कीमत अब 1,199 रुपये हो गई है जो कि पहले 999 रुपये थी। 

मल्टी टीवी कनेक्शन की कीमत बढ़ने की जानकारी DreamDTH ने दी है। टाटा स्काई के इस कदम के बाद इस वक्त बाजार में सबसे कम कीमत में सेटटॉप बॉक्स दे रहा है। एयरटेल डिजिटल टीवी के एसडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत 1,100 रुपये है, जबकि एचडी की कीमत 1,300 रुपये है।