ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 145 लोगों की गई जान मौत का सिलसिला जारी,


ईरान में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. शनिवार को लगातार 21 लोगों की मौत के साथ यह आंकड़ा 145 तक पहुंच गया, जिसमें एक राजनेता भी शामिल है. इसी के साथ ईरान में इस बीमारी का शिकार होने वाले आठवें पदाधिकारी की मौत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौश जहांपोर ने घोषणा की कि पिछले 24 घंटों में 1,076 अतिरिक्त मामलों की पुष्टि की गई है, जिससे कुल मृतकों की संख्या 145 हो गई और 5,823 संक्रमित पाए गए.


स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौश जहांपोर ने एक टेलीविज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 16,000 से अधिक लोग वर्तमान में संदिग्ध मामलों में अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि COVID-19 बीमारी से पीड़ित 1,669 लोग ठीक हो गए हैं. चीन और इटली के बाद ईरान ही ऐसा देश है जो कोरोना वायरस से इतनी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लगातार जूझ रहा है. देश की राजधानी तेहरान सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां अब तक 1539 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.


 


यहां की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक नवनिर्वाचित कंजर्वेटिव सांसद की मौत हो गई. सांसद का नाम फतेमेह रहबर है जिनकी उम्र 55 साल थी. साल 2004 से 2016 तक वे सांसद रहे. तेहरान में वे कजर्वेटिव के शीर्ष नेताओं में एक थे. फरवरी के चुनाव में उन्होंने दोबारा जीत दर्ज की थी. उनकी जीत ईरान के इतिहास में रिकॉर्ड है क्योंकि काफी कम वोट पड़ने के बावजूद उन्होंने अच्छी जीत हासिल की थी. इस बीमारी ने जब से ईरान को अपने कब्जे में लिया है तब से 7 अन्य राजनेताओं की मौत हो चुकी है.



 


 


ईरान ने अप्रैल की शुरुआत तक स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है. साथ ही साथ प्रमुख सांस्कृतिक और खेल आयोजनों को निलंबित कर दिया है. कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश भर में काम के घंटे कम कर दिए हैं. यह महामारी ईरान के 31 प्रांतों में फैल गई है. ईरान के उत्तरी प्रांतों में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेजी से देखा जा रहा है. अकेले मजनदारन प्रांत में शनिवार को 300 मामले सामने आए हैं. यह प्रांत तेहरान के उत्तर में स्थित मशहूर पर्यटन स्थल है. यहां संक्रमण इसलिए इतनी तेजी से फैला क्योंकि शुरू में एहतियात के कदम नहीं उठाए गए.