कोरोना के संक्रमण के कारण लोग नहीं कर रहे यात्रा,ट्रेनों में घट गई यात्रियों की संख्या


कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से ट्रेन यात्रियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। संक्रमण से बचने के लिए यात्री अपनी यात्राएं रद कर रहे हैं। पहले जहां बुकिंग काउंटर पर टिकट लेने के लिए यात्रियों को लंबी कतार लगानी पड़ रही थी, अब आसानी से टिकट मिल रहा है।


संक्रमण के डर से यात्री बुकिंग काउंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं कई अपनी यात्राएं टाल भी रहे हैं। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में सबसे अधिक कमी आई है। शुक्रवार को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। ट्रेनों में यात्री कोरोना संक्रमण की ही चर्चा में मशगूल दिखे।


फिरोजपुर डीआरएम आफिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक 3 से लेकर 12 मार्च तक ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में एकाएक गिरावट आई। इस दौरान कुल ढाई लाख के करीब मुसाफिरों की संख्या में कमी आई है। 3 मार्च के दिन आरक्षण और जनरल टिकट पर ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या जहां 70 हजार के लगभग थी।