कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालय और स्मारक स्थल 31 तक बंद, राजघाट भी




कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने दिल्ली समेत देश के सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों और स्मारक स्थलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। संस्कृति मंत्रालय ने सभी 143 संग्रहालयों और स्मारक स्थलों के अधिकारियों को अधिसूचना जारी कर ये निर्देश दिया है।
 

संग्रहालयों और स्मारक स्थलों में चलने वाली सभी प्रकार की गतिविधियां भी बंद रहेंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला व लोककला प्रदर्शनियां, फोटो व वीडियोग्राफी आदि पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। संग्रहालयों के अंदर स्थित पुस्तकालयों को भी बंद किया गया है। 

सरकार कोरोना के संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिए हर तरह के एहतियात बरतने का प्रयास कर रही है। महीने के अंत में समीक्षा करने के बाद संग्रहालयों और स्मारक स्थलों को दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा।

 ऐसे में दिल्ली स्थित वायु सेना संग्रहालय, हस्तशिल्प संग्रहालय, गांधी संग्रहालय, गांधी स्मृति संग्रहालय, गालिब संग्रहालय और पुस्तकालय, इंदिरा गांधी स्मारक, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, राष्ट्रीय बाल संग्रहालय, राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय, राष्ट्रीय डाक टिकट संग्रहालय, राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र संग्रहालय, राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, नेहरू संग्रहालय और तारामंडल, संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति केन्द्र, टेराकोटा और मेटल संग्रहालय, शंकर्स इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम म्यूजिकल, तिब्बत हाउस संग्रहालय और जाकिर हुसैन संग्रहालय बंद रहेंगे। इसके अलावा लालकिला, पुराना किला, कुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा समेत दूसरे सभी सभी स्मारक स्थल भी बंद रहेंगे। 

राजघाट पर भी पाबंदी
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजघाट पर जाने वाले लोगों पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अगले आदेश तक कोई भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर नहीं जा सकेगा। 

दिल्ली सरकार के आदेश का इंतजार
दिल्ली सरकार पर्यटन विभाग के अधीन आने वाले सभी स्थल अभी खुले हुए हैं। दिल्ली हाट आईएनए, जनकपुरी, पीतमपुरा समेत दूसरे सभी केंद्र खुले हुए हैं, लेकिन यहां लोगों की आवाजाही बेहद कम हो रही है। दिल्ली हाट जनकपुरी के मुख्य प्रबंधक सुधीर सोबती ने कहा कि दिल्ली सरकार के आदेश का इंतजार है। जैसा आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा। फिलहाल अभी बंद करने का आदेश नहीं आया है।