कोरोना वायरस से उपजे मंदी में योगी सरकार की योजना के तहत मजदूरों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर


कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब मंदी के आसार दिख रहे हैं. इस बीच योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए money at home योजना लाने जा रही है.


इस योजना को लेकर योगी कैबिनेट ने मंगलवार को फैसला लिया. कोरोना वायरस से उपजे मंदी में इस योजना के तहत मजदूरों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर (आरटीजीएस) किया जाएगा.


तीन मंत्रियों की समिति बनाई


इस योजना को लेकर तीन मंत्रियों की एक समिति बनाई गई है, जो 3 दिन में योगी आदित्यनाथ को पूरी रूपरेखा सौंपेगी. साथ ही समिति ये भी बताएगी कि किस तरीके से दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे भेजे जाएं,कौन से लोग हों जिन्हें पैसे दिए जाएं और प्रतिदिन कितना उनके खाते में ट्रांसफर हो.


दरअसल, ये तैयारी आने हफ्तों और महीनों को देखकर की जा रही है. अगर कहीं लॉक डाउन की स्थिति आती है तो ऐसी परिस्थिति में उन मजदूरों का क्या होगा जिनके लिए मजदूरी ही पेट भरने का एकमात्र साधन है.


सरकार के पास है बड़ा डाटा बैंक


राज्य के वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और श्रम मंत्री का समूह योगी आदित्यनाथ को इस योजना की अनुशंसा सौंपेगा क्योंकि ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर कृषि या श्रम विभाग से जुड़े हुए हैं. सरकार के पास ऐसे मजदूरों का एक बड़ा डाटा बैंक मौजूद है और 3 दिनों में सरकार इसे अमलीजामा पहना सकती है.


बता दें कि सरकार और कंपनियां कोरोना के बढ़ते खौफ को देखते हुए वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा दे रही हैं. इससे रोज कमाने-खाने वालों पर बड़ा संकट आ सकता है. ऐसे में योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को लेकर ये फैसला लिया है.