लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को ब्रिटिश सरकार ने संग्रहालय में बदलने की दी अनुमति


ब्रिटिश सरकार ने लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को बंद करने के खिलाफ दायर भारत की अपील को स्वीकार कर लिया है। ब्रिटेन के कम्युनिटी सेक्रेटरी रॉबर्ट जेनरिक ने बृहस्पतिवार को यहां संग्रहालय बनाने की अनुमति दे दी


उन्होंने कहा, उत्तरी लंदन के 10 किंग हेनरी रोड पर चार मंजिला आंबेडकर हाउस को म्यूजियम में बदला जा सकता है। मैं लंदन में एक और संग्रहालय बनाने की अनुमति देने से खुश हूं। डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 1921 से 1922 तक इसी मकान में रहकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अपनी पढ़ाई पूरी की थी।

बता दें कि स्थानीय प्राधिकरण कैमडेन काउंसिल ने पिछले साल अगस्त में भारतीय अधिकारियों के उस आवेदन को खारिज कर दिया था, जिसमें उत्तरी लंदन स्थित आंबेडकर हाउस को एक संग्रहालय में तब्दील करने की मांग की गई थी।

अपील खारिज करते हुए काउंसिल ने कहा था रिहायशी संपत्ति (आंबेडकर हाउस) को संग्रहालय में तब्दील नहीं किया जा सकता। ऐसा करना स्थानीय प्लानिंग नियमों का उल्लंघन होगा। इसके बाद भारतीय समुदाय के लोगों ने ब्रिटेन सरकार पर दबाव बनाया था और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी।