मिलेगा डबल डाटा अब यूजर्स को Reliance Jio 4G डाटा वाउचर्स में


अपने यूजर्स के Reliance Jio समय-समय पर कम कीमत में ज्यादा फायदे देती आई है. Jio ने अपने  यूजर्स के लिए नए प्लान्स के अलावा मौजूदा प्लान्स भी अपग्रेड किये हैं. कंपनी ने अपने 4G डाटा वाउचर्स को रिवाइज किया है. कंपनी 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और  101 रुपये  के वाउचर्स डाटा उपलब्ध कराती है.11 रुपये वाले पैक में पहले जहां 400GB डाटा मिलता था वहीं अब इसमें 800MB डाटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें 75 नॉन-जियो FUP मिनट्स भी मिलते हैं. 21 रुपये के प्लान में जहां पहले 1 GB डाटा मिलता था वहीं अब इसमें 2 GB डाटा मिलेगा और 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स ऑफर किये जा रहे हैं.51 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले जहां 3 GB डाटा मिलता था वहीं अब इसमें 6 GB डाटा और 500 नॉन-जियो FUP मिनट्स दिए जा रहे हैं. जबकि 101 रुपये के प्लान में पहले 6 GB डाटा मिलता था वहीं अब इसमें 12 GB डाटा और 1000 नॉन-जियो FUP मिनट्स ऑफर किये जा रहे हैं. सभी पैक की डाटा खत्म होने पर स्पीड घटकर 64Kbps हो जायेगी. इन सभी प्लान्स की वैधता आपके मौजूदा प्लान की वैधता जितनी ही रहेगी.Reliance Jio के 251 रुपये के डाटा वाउचर में कोई बदलाव नही किया है.  इसमें 2GB डाटा रोजाना मिलता है, और अभी भी इतना ही फायदा दिया जा रहा है. इस प्लान की वेलिडिटी 51 दिन की है. कंपनी ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और  101 रुपये  के वाउचर्स में जो अपग्रेड किया है वो ग्राहकों को कितना पसंद आता है.