मुक्केबाज सुमित सांगवान को NADA ने हटाया एक साल का बैन मिली बड़ी राहत


भारत के स्टार मुक्केबाज एवं पूर्व एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान पर लगे एक साल के डोपिंग प्रतिबंध को हटा दिया गया है। सोमवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा हुई सुनवाई में उन्होंने साबित कर दिया कि उन्होंने अनजाने में एक प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था।विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) 2019 निषिद्ध सूची के तहत एसिटाज़ोलमाइड जिसे प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में रखा गया है, सांगवान ने उसका सेवन किया था जिसके बाद उन्हें नियम के मुताबिक दिसंबर 2019 में एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

सांगवान ने सुनवाई के बाद अपने पक्ष में फैसला आने के बाद कहा, 'मैं राहत महसूस कर रहा हूं, मेरे कंधों से बहुत बड़ा भार कम हो गया है। मुझे पता था कि मैं गलत नहीं था। मुझे खुशी है कि मैं खुद को साबित कर सका।'

हालांकि, 2012 ओलंपिक का हिस्सा रहे 27 वर्षीय मुक्केबाज इस साल के टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएंगे क्योंकि बैन के बाद वे ट्रायल में शामिल होने से चूक गए थे।