नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप पकङी गई, होली पर परोसने के लिए लाई जा रही थी


होली को देखते हुए नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप जिले में लाई जा रही है। तस्करों की ओर से इसे संबंधित स्थानों पर एकत्र किया जा रहा है। इसका खुलासा करते हुए एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने राप्ती बैराज के निकट एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से टीम ने 600 शीशी नेपाली शराब बरामद की। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया।


एसएसबी 62वीं वाहिनी के कमांडेंट सहित एसपी को लगातार नेपाल से शराब की तस्करी की शिकायत मिल रही थी। इस पर कमांडेंट व एसपी ने सीमा क्षेत्र पर चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया था। निर्देश के बाद बुधवार रात एसएसबी व जमुनहा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा क्षेत्र से आने वाले मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी की।

इस दौरान नेपाल से राप्ती बैराज की ओर उन्हें एक व्यक्ति आता दिखा। उसने अपनी साइकिल पर कई बोरियां लाद रखी थीं। जमुनहा चौकी प्रभारी राजमन यादव ने उसे रोकने का प्रयास किया गया तो साइकिल छोड़ नेपाल की ओर भागने लगा। इस पर एसएसबी जवानों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

उसके कब्जे से टीम ने 600 शीशी नेपाली शराब बरामद की। गिरफ्तार युवक की पहचान मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चमरपुरवा निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई। जिसके विरुद्ध मल्हीपुर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से बाद में उसे जेल भेजा गया है।