OPPO ने नई SmartWatch लॉन्च की ,इसमें मिलेगा eSIM का सपोर्ट


चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि Oppo Watch का डिजाइन एपल वॉच से काफी मिलता है, पहली नजर में यह एपल वॉच ही लगती है. यानी डिजाइन में कोई नयापन नहीं है. Oppo Watch को 41mm और 46mm दो साइज में पेश किया है


दो साइज़ में उपलब्ध


Oppo Watch है जो कि काफी हद तक एपल वॉच की तरह है.ओप्पो वॉच को 41mm और 46mm दो साइज में पेश किया गया है. Oppo Watch में गूगल वियर ओएस पर आधारित कलर ओएस दिया है. इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं.


डिस्प्ले


Oppo Watch के फीचर्स की बात करें तो 41mm साइज़ वाली वॉच में 1.6 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जोकि दो फिजिकटल बटन के साथ आती है. इसके अलावा 46mm साइज़ वाली स्मार्टवॉच में 1.91 इंच का डिस्प्ले लगा है. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ उतारा है जबकि माना जा रहा हैं कि जल्द ही इसे आईओएस सपोर्ट के साथ भी पेश किया जाएगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर दिया है.


पावर सेविंग मोड


इन स्मार्टवॉच में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फिटनेस मोड दिया गया है. कंपनी के मुताबिक 46mm वेरियंट को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM और 41mm वेरियंट को 3ATM की रेटिंग मिली है. इतना ही नहीं इनमें  हर्ट रेट मॉनिटर, ईसिम का सपोर्ट, फास्ट चार्जिंग, म्यूजिक प्लेबैक और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं.


दमदार बैटरी


इन दोनों स्मार्टवॉच 1 GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 41mm वाले वेरियंट में 300mAh की बैटरी लगी है जबकि 46 mm  वाले वेरियंट में 430mAh की बैटरी लगी है. कीमत की बात करें तो Oppo स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 15,000 रुपये है.चीन की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि Oppo Watch का डिजाइन एपल वॉच से काफी मिलता है, पहली नजर में यह एपल वॉच ही लगती है. यानी डिजाइन में कोई नयापन नहीं है. Oppo Watch को 41mm और 46mm दो साइज में पेश किया है