पहली बार भारतीय महिला टीम के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर क्रिकेट के दिग्गजों ने भेजे शुभकामना संदेश


भारतीय महिला क्रिकेट टीम बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में कोई भी गेंद खेले बगैर ही फाइनल में पहुंच गई। सिडनी में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला सेमीफाइनल मुकाबला रद्द हो गया, जिसके बाद आईसीसी के नियम के मुताबिक भारत को ग्रुप में शीर्ष पर रहने की वजह से फाइनल का टिकट मिल गया।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम द्वारा पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर क्रिकेट के दिग्गजों ने भी उन्हें अपनी बधाइयां और शुभकामना संदेश भेजे।


टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर पूरी टीम को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और कहा कि हमें आप सभी पर गर्व है। विराट ने टीम को फाइनल के लिए भी शुभकामनाएं दी।


पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने अपने अंदाज में टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मैच होता तो अच्छा होता लेकिन इंद्र भगवान के आगे कौन जीत सकता है। मेहनत का परिणाम अच्छा मिलता है। ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतने का इनाम। बधाई महिला टीम इंडिया और रविवार के लिए शुभकामनाएं
 


वहीं पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैच देखने में ज्यादा मजा आता लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई टीम इंडिया। ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीतने का इनाम। महिला दिवस पर होने वाले फाइनल के लिए शुभकामनाएं लड़कियों।


टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी महिला टीम को टी-20 के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।
वहीं महिला टीम की पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने भी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'बतौर भारतीय मैं टीम के फाइनल में पहुंचने से बेहद उत्साहित हूं। लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते, मुझे इंग्लिश क्रिकेटरों के लिए दुःख है। मैं कभी भी खुद या टीम को ऐसी परिस्थिति में होते नहीं देखना चाहूंगी। लेकिन नियम तो नियम होते हैं। बधाई लड़कियों, यह बड़ा है।
इन सबके अलावा इरफान पठान और केएल राहुल ने भी टीम को फाइनल में पहुंचने और ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतने पर बधाई दी है, साथ ही ट्रॉफी लाने के लिए शुभकामनाएं भी दी भेजी हैं।